nail care: बार-बार बीमार हो रहे बच्चे, कहीं नाखून तो नहीं बन रहे कारण

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
nail care: बार-बार बीमार हो रहे बच्चे, कहीं नाखून तो नहीं बन रहे कारण

nail care: बार-बार बीमार हो रहे बच्चे, कहीं नाखून तो नहीं बन रहे कारण

Nail Care : कई बच्चे ऐसे हैं जो कि बार बार बीमार होते रहते हैं। बच्चों के बीमार होने के कई कारण होते हैं, लेकिन एक कारण नाखून होते हैं। बच्चों के बढे़ हुए नाखून इसका अहम कारण है। बढे़ हुए नाखून से बच्चों में इनफेक्सन बढ़ने का खतरा हमेशा बना रहता है। बीमारी से बचने के लिए बच्चों को अंदर और बाहर दोनों जगहों से स्वस्थ्य रहना बेहद जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कई बार मिटटी और हानिकारक बैक्टीरिया नाखून में फंस जाते हैं। अगर नाखून की सफाई न हो तो बच्चों के बीमार होने का खतरा हमेशा ही बना रहता है। ऐसा देखने में आया है कि कई बार पैरेंटस बच्चों के बीमार होने का कारण नहीं जान पाते। बच्चों के बीमार होने के कारण नाखून में फंसे बैक्टीरिया होते हैं। इसलिए बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए नियमित तौर पर नाखून काटने चाहिए।

पेट दर्द

Nail Care : बच्चों के नाखूनों में गंदगी होने के कारण उसमें बैक्टीरिया बने रहते है। इसलिए जब बच्चे गंदे नाखूनों को अपने मुंह में डालते हैं और उससे खाना खाते हैं तो बच्चों के लिए नुकसानदायक बैक्टीरिया नाखून के माध्यम से पेट में चले जाते हैं। जिससे बच्चों में पेट दर्द और कीडे़ होने की समस्या बढ़ जाती है।

दस्त की समस्या

Nail Care : नाखूनों में बैक्टीरिया होने के कारण बच्चों में एक और समस्या देखने को मिलती है और वह है दस्त लगने की। बैक्टीरिया के कारण बच्चों में गैस्टोइंस्टेसटाइनल की समस्या हो जाती है। जब ये बैक्टीरिया बच्चों के मुंह में चले जाते हैं तो दस्त और पेट से संबंधित और समस्याएं बच्चों में देखने को मिलती है।

कैसे बचे इनफेक्सन से

Nail Care : बच्चों को नाखूनों से होने वाले इनफेक्सन से बचाने के लिए बच्चों को नाखूनों को चबाने से रोकना चाहिए। फंगल इनफेक्सन को रोकने के लिए बच्चों के नाखूनों को ड्राई रखना चाहिए। समय समय पर नाखूनों को काटना भी चाहिए। जिससे बच्चों में नाखून से होने वाली बीमारियों का खतरा कम हो जाएगा।

क्यों बच्चे चबाते हैं नाखून

अक्सर जब बच्चे जब नर्वस होते हैं, किसी प्रकार के तनाव में होते हैं तो या उलझन में होते हैं तो बच्चे नाखून चबाने लगते हैं। बच्चे ऐसा अपने तनाव को कम करने के लिए करते हैं। बच्चों और उनके पैरेंटस को इस बात का एहसास नहीं होता कि बच्चों की यह आदत एक बड़ी समस्या की वजह बन जाएगी।

नीम और लौंग फायदेमंद

Neil Care : बच्चों को नाखून चबाने की आदत से छुटकारा दिलाने के लिए नीम और लौंग काफी उपयोगी साबित हो सकता है। नीम और लौंग का तेल कड़वा होता है। इसे बच्चों की उंगलियों में लगाने से नाखून चबाने की आदत से छुटकारा मिल सकता है। अगर बडे़ बच्चों में नाखून चबाने की आदत है तो इसका कारण चिंता, तनाव हो सकता है। ऐसे में बच्चों को किसी काम में अगर लगा दिया जाय तो उनका ध्यान भटक जाता है और बच्चों के नाखून चबाने की आदत छूट जाती है। ऐसा कहा जाता है कि किसी आदत को छूटने में 21 दिन का समय लगता है। अगर इन दिनों तक उक्त कामों को कर लिया जाय तो बच्चों के नाखून चबाने की आदत को दूर किया जा सकता है।

Declamer : हमारे लेखों में साझा की गई जानकारी केवल इंफॉमेंशनल उद्देश्यों से शेयर की जा रही है। इन्हें डॉक्टर की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। किसी भी बीमारीयां विशिष्ट हेल्थ कंडीशन के लिए स्पेशलिस्ट से परामर्श लेना अनिवार्य होना चाहिए। डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर ही इलाज की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।
healthfithit04  के बारे में
For Feedback - healthfithit04@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon