Hair Dandruff Removal Home Remedies : बच्चों के सिर में है रूसी, इन उपायों से हो सकता है समस्या का समाधान
hair dandruff removal home remedies : आज के समय में रूसी की समस्या बड़ों के साथ ही बच्चां में भी देखने को मिलती है। रूसी के कारण जहां बच्चे की खोपड़ी में खुजलाहट बनी रहती है वहीं इसके कारण बालों का झड़ना या कम बालों का आना आम हो गया है। रूसी आने के तो कई कारण है लेकिन कुछ घरेलू उपायों को करके इस समस्या से निजात मिल सकती है।
hair dandruff removal home remedies : विशेषज्ञों की माने तो बालों में रूखापन, फंगल इनफेक्सन, बच्चे के सिर में अधिक समय तक शैंपू करने से भी यह समस्या आती है। इसलिए इसका ईलाज करना बेहद जरूरी है। कई लोग रूसी, डैंड्रफ को आम मान कर इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं देते। अगर समय रहते रूसी की समस्या का ईलाज नहीं किया तो आपके बच्चे के सिर में बाल कम आएंगे या फिर उसके बाल कमजोर होंगे। इसलिए इस समस्या को आम नहीं मानना चाहिए। इस लेख के माध्यम से हम यह बताएंगे कि किन घरेलू उपायों को करके आम रूसी की समस्या का समाधान कर सकते हैं।
नींबू (Lemon)
hair dandruff removal home remedies : रूसी से निजात पाने के लिए नींबू काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसका कारण यह है कि इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि स्कैल्प की खुजली के साथ ही इंफेक्सन को दूर करता है। एक शोध में यह पाया गया है कि नीबू स्कैल्प के पीएच मान को मेंटेन करने का काम भी करता है। इसका उपयोग करना भी बेहद आसान है।
सबसे पहले फ्रेस नींबू को काट कर उसका रस एक कटोरी में निकाल ले। इसके बाद नींबू के रस को स्कैल्प में हल्के हांथो से मसाज दे। यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि मसाज में जल्दबाजी न करें। बहुत ही आराम से खोपडी में मसाज करें। इसका फायदा यह होगा कि बच्चे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और डैंड्रफ की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसका उपयोग दिन में एक बार ही करें।
दही
hair dandruff removal home remedies : दही के वैसे तो बहुत से फायदे हैं, लेकिन रूसी की समस्या को दूर करने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है यह बहुत ही कम लोग जानते हैं। दही में विटामिन्स औ मिनरल्स तो पाए ही जाते हैं साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है। यह बालों की खुजली को दूर कर रूसी को समाप्त करने में कारगर है। बच्चों के सिर से रूसी की समस्या को दूर करने के लिए बालों में दही लगाएं। इसके बाद 30 से 60 मिनट तक के लिए इसे छोड़ दे। प्रतिदिन ऐसा करने से कुछ ही समय में रूसी की समस्या दूर हो जाएगी।
नीम
hair dandruff removal home remedies : नीम में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोब्स, एंटीफंगस, एंटी इंफलेंमेटरी, एंटी मलेरियल और एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं। यह बहुत ही जल्दी अपना प्रभाव दिखा कर रूसी की समस्या को दूर करने में सक्षम है। इसके उपयोग के लिए नीम की पत्तियां को तोड़ कर उसका पेस्ट तैयार करें।
hair dandruff removal home remedies : इसके बाद पेस्ट को स्कैल्प, में 15 से 25 मिनट तक के लिए लगाएं। इससे रूसी दूर हो जाएगी। इसके अलावा नीम की पत्तियों को तोड़ कर पानी उबाल कर ठंडा कर लेना चाहिए। इसके बाद नीम के पानी से बालों को धोना चाहिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में रूसी की समस्या से निजात मिल जाएगी। नीम के तेल से सिर में मालिस करने से भी फायदा होता है।
एलोवेरा
hair dandruff removal home remedies : एलोवेरामें एंटी इंफलेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है। यह स्कैल्प की ड्राइनेस को हटा कर रूसी से छुटकारा दिलाने का काम करता है। इसके उपयोग के लिए फ्रेस एलोवेरा को तोड़ कर उसे फ्रिज में रख दे। ऐसा करने से एलोवेरा का जेल ठंडा हो जाएगा। इसके बाद एलोवेरा को छील कर जेल को एक बाउल में रख ले। अब इस जेल से बच्चों के सिर में हल्के हांथो से मसाज करे और फिर 35 मिनट के लिए इसे छोड़ दे। समय पूरा होने के बाद इसे शैंपू से धो ले। इसे सप्ताह में तीन दिन करे।
Also Read- Adrak ke fayde : कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है अदरक, फायदे हैं भरपूर