Adrak ke fayde : कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है अदरक, फायदे हैं भरपूर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Adrak ke fayde : कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है अदरक, फायदे हैं भरपूर

Adrak ke fayde : कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है अदरक, फायदे हैं भरपूर

Adrak ke fayde : कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है अदरक, फायदे हैं भरपूर – आज भी कैंसर की बीमारी को लेकर आम जन मानस में एक डर बना हुआ है। कहीं न कहीं इस बीमारी का डर होना भी स्वभाविक है। अगर ऐसा प्रयास किया जाय कि यह बीमारी हो ही न तो इससे बढ़िया क्या हो सकता है। कैंसर की कोशिकाएं इसके पहले की व्यक्ति के शरीर को अपनी चपेट में ले ऐसा प्रयास करना चाहिए कि वह अपने शुरूआती दौर में ही समाप्त हो जाए। इसमें आपकी मदद कर सकता है अदरक।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Adrak ke fayde : कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है अदरक, फायदे हैं भरपूर
Adrak ke fayde : कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है अदरक, फायदे हैं भरपूर

Adrak ke fayde : अदरक को एक औषधि के रूप में देखा जाता है। मिशिगन युनिवर्सिटी कांप्रिंहेंसिव कैंसर सेंटर के एक शोध के अनुसार अदरक में कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने की क्षमता होती है। शोध में पाया गया कि अदरक ओवरी कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने में सक्षम है। शोधकर्ताओं ने ओवरी की कैंसर कोशिकाओं पर अदरक पाउडर और पानी का लेप लगाया। परीक्षण में पाया गया कि अदरक के मिश्रण के संपर्क में आने पर कैंसर की कोशिकाएं समाप्त हो गई। कैंसर कोशिकाओं ने स्वतः ही नष्ट हो गई या फिर एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिससे कोशिकाएं आपस में ही लड़ कर समाप्त हो गई। वैज्ञानिक भाषा में इसे ऑटोगेफी कहा जाता है।

स्तन कैंसर में उपयोगी

Adrak ke fayde : केवल ओवरी के कैंसर में ही नहीं बल्कि स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और कोलोन कैंसर के ईलाज में भी अदरक का काफी योगदान है। जर्नल आफ बायोमेडिसिन एंड बायोटेक्नालॉजी में प्रकाशित शोध में पता चला है कि अदरक के रसायनों ने स्वस्थ स्तन कोशिकाओं को प्रभावित किए बिना स्तन कैंसर की कोशिकाओं को आंगे बढ़ने से रोक दिया। यहां यह बताना जरूरी है कि कैंसर के बहुत से ट्रयूमर कीमोथैरेपी से नष्ट हो जाते हैं। स्तन कैंसर की कोशिकाएं बच जाती है और ईलाज के प्रति प्रतिरोधक क्षमता का विकसित कर लेती है। जिससे मरीज के ठीक होने की संभावना कम जाती है। ऐसे में काम आता है अदरक का उपयोग। चिकित्सकों द्वारा इसे कैप्सूल के रूप में भी दिया जाता है।

कोलोन कैंसर

Adrak ke fayde : अदरक कोलोन कैंसर के रिस्क को भी कम करता है। मिशिगन युनिवर्सिटी के एक शोध में पाया गया है कि 30 मरीजों को 28 दिन तक अदरक की जड़ या प्लेसबो दिया गया। जांच में जो परिणाम निकल सामने आए वे आश्चर्यजनक थे। जिन मरीजों को अदरक दिया गया था उनमें कोलोन सूजन में कमी पाई गई। इसके अलावा गुदा कैंसर, लिवर कैंसर, फेफड़ों के कैंसर, मेलानोमा, पैंक्रियाज के कैंसर में भी अदरक का अध्ययन किया गया है।

Adrak ke fayde : कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है अदरक, फायदे हैं भरपूर
Adrak ke fayde : कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है अदरक, फायदे हैं भरपूर

Adrak ke fayde : कैंसर की एक दवा तो अदरक से ही बनाई गई है। यहां यह बताना जरूरी है कि अध्यययन में यह तो पाया गया है कि अदरक कैंसर सेल्स को समाप्त करता है। हर रोगी में इसका फायदा हो यह जरूरी नहीं है। ऐसा क्यों हो रहा है, इसका भी अध्ययन किया जा रहा है। हालांकि जिन मरीजों को कैंसर नहीं है उनके द्वारा अदरक का इस्तेमाल किए जाने से कैंसर सेल्स के विकसित होने की संभावना कम जाती है।

Also Read- Black Tea Ke Fayde : ब्लैक टी पीने से कोलेस्ट्राल होता है कम, हार्ट अटैक का खतरा भी नहीं रहता

Also Read- Business Idea : रक्षाबंधन पर शुरू करें यह बिजनेस, हफ्ते भर में जुटा लेंगे लाखों का फण्ड
Declamer : हमारे लेखों में साझा की गई जानकारी केवल इंफॉमेंशनल उद्देश्यों से शेयर की जा रही है। इन्हें डॉक्टर की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। किसी भी बीमारीयां विशिष्ट हेल्थ कंडीशन के लिए स्पेशलिस्ट से परामर्श लेना अनिवार्य होना चाहिए। डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर ही इलाज की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।
healthfithit04  के बारे में
For Feedback - healthfithit04@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon