Chehre Ki Chamak Badhati Hai Haldi : स्किन में ग्लो लाने का काम करता है हल्दी, जानिए और क्या हैं फायदे
Haldi Ke Fayde : हल्दी सेहत के लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद होती है। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी स्किन में ग्लो लाने का काम भी करता है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफलेमेंटरी गुण पाए जाते हैं। इसमें पाए जाने वाले ये गुण स्किन की चमक बढ़ाने (chehre ki chamak badhati hai haldi) का काम करते हैं। जब आपकी स्किन ग्लो करेगी तो आप अपनी उम्र से 10 साल कम ही दिखाई देंगे।हल्दी में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हेल्दी रखता है। एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासे की समस्या से निजात दिलाता है। हम आपको बताएंगे कि हल्दी और हल्दी का पानी किस प्रकार से आपकी स्किन और सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
कैसे यूज करें हल्दी का पानी

Haldi Pani Ke Fayde : अब हम आपको बताएंगे कि आखिर किस प्रकार से हल्दी के पानी का उपयोग आप अपनी स्किन की ग्लो बढाने के लिए कर सकते हैं। आपको एक गिलास पानी में एक चम्मच हल्दी मिला कर उसे अच्छे से मिला लेना चाहिए। अब इस हल्दी के पानी को सुबह और शाम के समय दो से चार बार धोना चाहिए। हल्दी के पानी की खास बात यह है कि यह स्किन की गहराई से सफाई करता है। इसका एक फायदा यह है कि इसके उपयोग से मुंहासों और दाग-धब्बो की समस्या दूर होती है।
हल्दी-नींबू का पेस्ट

Haldi Neembu Paste : हल्दी और नींबू भी स्किन को हेल्दी बनाने के साथ ही स्किन में चमक लाने का काम करता है। इसमें आपको करना क्या है कि एक चुटकी हल्दी में तीन से चार बूंद नींबू का रस आपको मिलाना है। इसके बाद थोड़ा सा पानी इसमें मिलाना है। अब आपको इसे अच्छे से मिला लेना है। इसके बाद आपने नींबू, पानी और हल्दी से बने पेस्ट को हल्के हांथो से चेहरे की स्किन में लगा लेना चाहिए। तीन से चार मिनट बाद इसे धो लेना चाहिए। नींबू में पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड स्किन के दाग-धब्बों को हटाने का काम करता है।
हल्दी और बेसन

Haldi Aur Besan : भारतीय महिलाओं द्वारा काफी समय से अपनी स्किन में ग्लो लाने के लिए हल्दी और बेसन के पेस्ट का इस्तेमाल करती आ रही है। हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाने के लिए आपको दो चम्मच बेसन में आधी चम्मच हल्दी मिलाना होगा। इसके बाद इसमें आप गुलाब जल या पानी मिला सकती है। अब आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे में लगा कर 10 मिनट बाद धो लेना होगा। यहां इस बात का ध्यान रखें की दस मिनट में पेस्ट सूख जाएगा। पहले सूखे हुए पेस्ट को निकालें। इसके बाद हल्के हांथो से पानी के द्वारा इसे साफ करें।
हल्दी और दही से चमकने लगेगी स्किन

Haldi Aur Dahi : हल्दी और दही भी स्किन की ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। दो चम्मच दही में थोडा सा दही मिला कर इसका पेस्ट बना ले। इसके बाद इस पेस्ट को 20 मिनट तक के लिए स्किन में लगा कर छोड़ दे। ऐसा करने से चेहरे में जमा धूल, गंदगी निकल जाएगी।
हल्दी पानी और शहद

Haldi Pani Aur Sahad : हल्दी पानी में अगर आप एक चम्मच शहद मिला कर इसके पेस्ट को स्किन में लगाए तो इसके बहुत ही आश्चर्यजनक परिणाम मिल सकते हैं। हल्दी जहां डार्क सर्कल्स को दूर करने का काम करता है वहीं शहद चेहरे की स्किन को नमी प्रदान करता है। इस पेस्ट को आप दस मिनट के लिए ही लगाएं। एक सप्ताह तक लगातार इसका उपयोग करने से आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिल सकता है।